मायुमं के निःशुल्क जांच शिविर का 140 लोगों ने उठाया लाभ

झरियाः जनसेवा को समर्पित संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की झरिया शाखा ने पंचम मधुमेह (D-Club) जांच शिविर का आयोजन रविवार को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक स्थानीय चिल्ड्रन पार्क में किया.

उक्त आयोजन में लोगों के मधुमेह, रक्तचाप एवं वजन की जांच चिकित्सकों ने की.

कुल 140 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया.

पूरे कार्यक्रम के दौरान जांच-प्रक्रिया में डाॅ प्रबीर गांगुली, पैथोलाॅजी विभाग के अखलाक जी एवं राज जी ने अहम भूमिका निभायी.

उल्लेखनीय है कि मंच द्वारा विगत अप्रैल माह से प्रारंभ किया गया यह कार्यक्रम प्रत्येक महीने की 27 तारीख को आयोजित किया जाता है.

कार्यक्रम के दौरान मंच अध्यक्ष सीमा अगरवाला ने अपने उद्बोधन में चिकित्सकों, सहयोगियों, लाइफ लाइन अस्पताल, मातृ सदन, अग्रवाल धर्मशाला आदि के प्रति आभार प्रकट किया.

साथ ही, मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सेवा-भावना की तरफदारी की.

उन्होंने कहा कि जनसेवा के प्रति मंच परिवार के अखंड समर्पण-भाव की वजह से हमारा यह कार्यक्रम हर माह निर्बाध गति से जारी रहेगा.

इस मौके पर मंडलीय सहायक मंत्री वीरेन्द्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सचिव गणेश मोदी, राजेश अगरवाला, कार्यक्रम संयोजक संजय दारूका, जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश शर्मा, सौरभ साह, अमित जालान, अजय अग्रवाल, विकास अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अमित भुसानिया, आदि ने अपनी सहभागिता निभायी.

 

Web Title : MYM ORGANISED FREE CHECK UP CAMP