बीसीसीएल के 12 अधिकारी और और 7 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में गुरुवार को 12 अधिकारी एवं 07 कर्मचारी सेवानिवृत हुए. इस अवसर पर कोयला नगर सामुदायिक केन्द्र में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता निदेषक (वित्त प्रभारी कार्मिक) श्री केएस राजशेखर ने किया.

इस अवसर पर केएस राजशेखर ने सेवानिवृत हो रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते कहा की आपके अनुभवों के अनुसार आने वाले पीढ़ी भी इसी तरह मेहनत करके कंपनी को और उँचाई तक पहूँचाने में सहयोग करेगी ताकि कंपनी और उॅचाई को प्राप्त कर सके.

उपरोक्त सम्मान समारोह में केएस राजषेखर तथा निदेषक (कार्मिक) श्री बीके पण्डा तथा सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की धर्मपत्नियों द्वारा उन्हें पीएफ, ग्रेच्युटी, अंगवस़्त्र, श्रीफल, पेन्षन पे-आर्डर के साथ स्मृति चिन्ह, सेवा प्रमाण-पत्र एवं हेल्थ कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया.

उपरोक्त कार्यक्रम में महाप्रबन्धक (सिविल) आर एम प्रसाद, महाप्रबन्धक (श्रमषक्ति/नियुक्ति) अजीत कुमार सिंह, महाप्रबन्धक (औ0सं0) उत्तम आईच, उप महाप्रबन्धक (जन सम्पर्क) आर आर प्रसाद,  उप महाप्रबन्धक (कर्मचारी स्थापना) बी सिंह, मुख्य प्रबन्धक (औ0सं0) ए के दूबे,  मुख्य प्रबन्धक (प्रशासन) अमित भूषण, तथा श्रमिक प्रतिनिधि की ओर से स्टाफ को-आर्डिनेशन के उदय सिंह तथा सीएमओआई के भवानी बन्दोपाध्याय ने सभी सेवा निवृतों के कंपनी की उन्नति में उनके योगदान की जमकर सराहना करते हुए बधाई दी.

कार्यक्रम का स्वागत भाषण महाप्रबन्धक (श्रमशक्ति/नियुक्ति) अजीत कुमार सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक(कार्मिक) शेख माशुक ने किया .  

Web Title : 12 OFFICERS OF BCCL AND 7 EMPLOYEES RETIRED