पुटकी में पूरी तरह जली ऑटो

पुटकी. पुटकी थाना क्षत्र के शिवशंकर नगर निवासी रौदी भुईया की ऑटो रविवार तडके पूरी तरह जल गया. ऑटो के मालिक ने स्थानीय ठाणे में घटना की लिखित शिकायत दी है.

ऑटो के मालिक का कहना है वह शनिवार रात 8 बजे घर वापस लौटने के बाद अपनी ऑटो हमेशा की तरह घर के बाहर खड़ा कर सोने गया पर सुबह उठ कर देखा तो उसका ऑटो पूरी तरह जल चूका था.

उन्होंने आग लगने का कारन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जलती हुई सिगरेट या बीड़ी पीकर फेंकने को बताया है. उन्होंने बताया की उनको किसी पर भी कोई संदेह नहीं है.

 

 

 

Web Title : AUTO GET FIRE IN PUTKI