रोटरी क्लब की ओर से पीएमसीएच में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद, रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ गुरु नानक कॉलेज एवं बिआईटी  सिंदरी के द्वारा पीएमसीएच में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 22 यूनिट रक्तदान किया गया.

रोट्रेक्ट क्लब बी आई टी, सिंदरी की अध्यक्ष रूचि अग्रवाल तथा गुरुनानक कॉलेज रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने संयुक्त रूप से इस शिविर का आयोजन किया.

उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा से सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेता रहा है और उसी कड़ी में आज ये शिविर लगाया गया है.

अंजू गंडोत्रा ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए एक वर्चुअल ब्लड बैंक का सञ्चालन किया जा रहा है.

शिविर को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद की अध्यक्ष अंजू गंडोत्रा, राविप्रीत सिंह सलूजा, तजेंद्र सिंह एवं पुष्पा तिवारी आदि ने सराहनीय योगदान दिया.

Web Title : ROTARY CLUB ORGANIZED BLOOD DONATION CAMP IN PMCH