लोक अदालत में हुआ 135 मामलों का निबटारा

धनबाद : जिलाविधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार की कोर्ट परिसर में लोक अदालत आयोजित हुई. लोक अदालत में 135 मामलों का निष्पादन कर 18 लाख 23 हजार 292 रुपए वसूले गए. प्रधान जिला जज अंबुज नाथ की अगुवाई में कुल 12 बेंचों के माध्यम से वादों का निबटारा हुआ.

लोक अदालत में बिजली चोरी के 32, उत्पाद विभाग के 7, रेलवे चोरी के 19, बीएसएनएल के 23, सर्टिफिकेट केस के 27 सहित अन्य मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत में एडीजे 1 अरुण कुमार राय, एडीजे राजीव रंजन सिन्हा, जेएम जनार्दन सिंह, मनोरंजन कुमार, प्रताप चंद्रा, विश्वनाथ उरांव, रेलवे मजिस्ट्रेट एसपी ठाकुर की बेंच में मामलों का निबटारा किया गया.


Web Title : 135 CASES WERE DISPOSED OF THROUGH PUBLIC COURT