बाघमारा प्रखंड के ग्रामीणवासीयों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल

राजगंज :  बाघमारा प्रखंड के लठातांड़ में शनिवार से जल ग्राम लठातांड़ के नाम से जाना जायेगा. राज्य सरकार की ओर से जल क्रांति अभियान के तहत लठातांड़ व धारजोरी गांव को सम्मिलित किया गया है. इस कार्यक्रम में जल ग्राम योजना, प्रदुषण मुक्त पेयजल, कृषि के लिए जल का प्रबंधन, बंद पड़े पेयजल का निकाय, नदीकरण करने की योजना है.

जल क्रांति अभियान के तहत इस गांव में पानी की समस्याओं का निदान करने के लिए शनिवार को आम सभा हुई. जिसमें समिति का चुनाव किया गया. 15 सदस्य समिति बनाया गया. जिसमे अध्यक्ष मुखिया होंगे. सदस्य में कृषि विभाग व पेयजल स्वच्छता के कनीय अभियंता एनजीओ के प्रतिनिधि, वार्ड पार्षद, स्थानीय विद्यालय प्रबंध समिति के प्रतिनिधि सदस्य होंगे. निकटम महाविद्यालय के प्राचार्य संयुक्त सचिव होंगे. सरकार द्वारा घोषित इस योजना को बाघमारा बीडीओ आम सभा करके पारित कर दिया गया है.

Web Title : BAGHMARA BLOCK VILLEGERS WILL GET CLEAN DRINKING WATER