सांसद ने किया स्कूल के शौचालय का शिलान्यास

राजगंज : राज्य सभा सांसद ने शनिवार को कई स्कूलों में छात्राओं व महिला शिक्षकों के लिए छह शौचालयों का शिलान्यास किया. लगभग चार लाख कई योजना राज्य सभा सांसद संजीव कुमार कई मद से बनेगी. पंचायत चुनाव के बाद स्कूल की चार दिवारी का निर्माण किया जायेगा. इसके बाद स्कूल में ऑडिटोरियम हॉल का निर्माण किया जायेगा. पेयजल के लिए कुआं की मरम्मती करने का आश्वासन दिया. मौके पर बाघमारा बी.डी.ओ. वेदेश दा, डॉ. आर. पी. मिश्र, शिव प्रसाद अग्रवाल सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी शामिल थे.


Web Title : MP INAUGURATED THE SCHOOL TOILET