विस्थापितों के नियोजन के लिए व्यापक लड़ाई लड़ी जाएगी : अपर्णा सेन गुप्ता

धनबाद : जनता मजदूर संघ की बैठक शनिवार को पोद्दारडीह स्थित मैरेज हॉल में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से जमंस की कार्यकारी अध्यक्ष अपर्णा सेनगुप्ता मौजूद रहीं. उक्त अवसर पर एमपीएल में कार्यरत विस्थापित मजदूरों विस्थापितों ने जमसं की सदस्यता ग्रहण की. उक्त अवसर पर विस्थापित मजदूरों की ओर से तारक मिश्रा ने कहा कि एमपीएल प्रबंधन के तानाशाही रवैए में सुधार लाने के लिए एक मजबूत ट्रेड यूनियन की आवश्यकता थी. पांच साल में एमपीएल ने तो सभी विस्थापितों को नौकरी दी और ना ही विकास का कोई काम किया है.

अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि एमपीएल में कुछ तथाकथित विस्थापित नेता विस्थापितों को छोड़ प्रबंधन की चाटुकारिता में लगे हुए हैं. शेष बचे विस्थापितों के बीच जब नियोजन नहीं मिलने में आक्रोश भड़कने लगा तो तथाकथित विस्थापित नेता विस्थापितों को बरगलाने के लिए दो स्थानों पर अलग-अलग धरना पर बैठ गए.

78 दिनों के धरना के बाद भी परिणाम ढाक के तीन पात ही है. विस्थापितों को टाटा पावर के पेरोल पर नियुक्ति मिलनी चाहिए. दुर्गापूजा के बाद इस मुद्दे पर व्यापक लड़ाई लड़ी जाएगी तथा प्रबंधन को विस्थापितों को हक देना पड़ेगा. उक्त अवसर पर गौतम सेनगुप्ता, राजीव उपाध्याय, महेंद्र चौधरी, गोविंदा चौबे, राजू महतो थे.

Web Title : MEETING HELD OF JANATA MAJDUR SANGH