गजलीटांड के शहीद मजदूरों को दी गयी श्रद्धांजलि

कतरास : कतरास गाजलितांड में आज ही के दिन 20 वर्ष पूर्व 64 मजदुर शहीद हुए थे.उनके पूण्य तिथि में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में मृत श्रमिको के परिजनों बीसीसीएल के अधिकारीओ, यूनियन प्रतिनिधि एव मजदूरों ने नम आँखो से श्रद्धा सुमन अर्पित की.

गजलितांड शहीद स्तम्भ पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में बीसीसीएल के निर्देशक कार्मिक बी के पांडा डिप्टी जीएम (पी)एस सूद ,जीएम कतरास डीके दत्ता डिप्टी सीपीएम्एस के पाल एजेंट एस चटर्जी,

के आर सत्यार्थी आर के सेठ, मेनेजर के के सिन्हा ,मोहन मुरारी पंकज सिंह ,पूर्ब मंत्री जलेश्वर महतो  पूर्व बियाडा अध्यक्ष बिजय कुमार झा, बीजीएम्एस के महामंत्री रणबिजय सिंह  आरसीएमएस के महामंत्री ऐके झा, मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो के अलावा कई गणमान्य लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

Web Title : THE WORKERS WERE KILLED TRIBUTE GAJLITAND