ग्राहकों की मांग पर 30 सितम्बर तक चलेगा शिल्प उत्सव मेला

धनबाद : शिल्प उत्सव मेला के प्रति लोगो के रुझान और दीवानगी को देखते हुए मेले का निर्धारित समय दो दिन और बढ़ा दिया गया है.

मेला अब 28 सितम्बर की जगह 30 सितम्बर तक चलेगा.

मेले की चर्चा सुनने के बाद शनिवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा भी शिल्प मेला उत्सव का आनंद लेने पंहुचे.

उन्होंने मेले में लगे हस्तशिल्प स्टाल देखने के बाद कारीगरों की काफी सराहना की.

 

Web Title : SHILP UTSAW MELA WILL RUN UNTIL 30 SEPTEMBER