20 सूत्री उपाध्यक्ष ने किया छठ घाट का निरीक्षण

धनबाद : बाघमारा प्रखंड 20 सूत्री के उपाध्यक्ष गुरमीत सिहं ने नदी किनारे छठ घाट का निरीक्षण किया. उनके साथ बाघमारा प्रखंड के बीडीओ गिरजानदं किस्कु, कतरास थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, नगर निगम के विरेन्द्र भट्ट और सफाई सुपरवईजर साथ थे.गुरमीत सिह ने कहा की बाघमारा विधायक ढुलू महतो के द्वारा सफाई अभियान युद्ध स्तर से चलाया जा रहा है जो की बहुत ही सराहनिया कार्य है.

बीडीओ ने नगर निगम के विरेन्द्र भट्ट को जो नाली का पानी नदी मे गिर रहा है उसे तुरंत बंन्द करने कहा गया है. गुरमीत सिह ने थाना प्रभारी से कहा की छठ के दरमीयान बाजार मे बहुत अधिक भीड हो जाती है उस समय बडी़ वाहनों को बाजार में ना आने दिया जाए. थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने कहा की इस पर वो उच्यअधिकरी से इस विषय पर बात की जाएगी.

छठ को लेकर पुलिस पुरी तरह मुस्तैद है नदी के आस पास भारी सख्या मे महिला एवं पुरुष पुलिस बल तैनात किया जाएगा. ताकि कोई आप्रिय घटना ना हो निरीक्षण में नीरज सिह, भरत शर्मा, मंजर आलम वासुदेव विश्वकर्मा, विजय गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, बुजन सिहं, पिन्टु गुप्ता, सन्टु गुप्ता, अंदन शर्मा, सुभाष रावनी, अमर साव, गटु जायसवाल, मुकेश सिह, धिरज शर्मा, टुटु शर्मा, पिन्टर शर्मा, शेरु सिह और काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे.

 

 

Web Title : 20 POINT VICE PRESIDENT INSPECTED CHHATH GHATS