कोयला नगर अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

धनबाद : कोल इण्डिया लिमिटेड के स्थापना दिवस के अवसर पर आज कोयला नगर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन निदेशक (कार्मिक) बी.के. पण्डा की धर्मपत्नि ज्योसनामयी पण्डा तथा निदेशक (योजना एवं परियोजना) देवल गांगोपाध्याय की धर्मपत्नि श्रीमती गंगोपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया.

स्वास्थ्य जॉच शिविर में आये हुए लोगों का लिपिड प्रोफाईल, बॉडी मास इन्डेक्स, बोन मैरो डेन्सिटी एवं स्पायरोमेट्री जांच विशेषज्ञों द्वारा किया गया. शिविर में 32 लोगों का लिपिड प्रोफाईल, 29 लोगों का बॉडी मास इन्डेक्स एवं 30 व्यक्तियों का बोन मैरो डेन्सिटी एवं 33 व्यक्तियों की स्पायरोमेट्री जॉच की गई तथा जॉच किए गये रोगियों को चिकित्सीय परामर्ष दिये गये.

शिविर के आयोजन में कोयला नगर अस्पताल के डॉ. श्रीनिवास, प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. पी. रिटोलिया, डॉ. अशोक कुमार, डा. के.पी. सिंह, डॉ. एस. पण्डित, डॉ. एस.के. बनर्जी, डॉ. ए. बाजपयी, डॉ. रश्मि दत्ता तथा कोयला नगर अस्पताल की मेट्रोन एलियम्मा एवं एस के मिंज का सराहनीय योगदान रहा.

 

Web Title : HEALTH CAMP RUN AT KOYLA NAGAR