नेशनल लोक अदालत मे 17 हजार की रिकवरी

धनबाद : झालसा के निर्देश पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 27 मामलों का निबटारा किया गया. मामलों के निष्पादन के लिए तीन बेंच बनाये गये थे. जिसमें जीआर केस के 22, रेलवे के 1 एवं बिजली चोरी के 4 मामले निबटाए गए.

कुल 17 हजार रुपए वसूले गये. डालसा सचिव अविनाश कुमार दुबे ने बताया कि झालसा के निर्देश पर सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई है. धनबाद व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले निबटाए गए.

Web Title : 27 CASES SETTLED IN LOK ADALAT