चार्टर्ड एकाउंटेंट ने जमीन विवाद के आरोपों को नकारा

धनबाद : चार्टर्डएकाउंटेंट रवि अग्रवाल ने कोलाकुसमा में रहने वाली महिला सखीबाला देवी के पुलिस को दिए आवेदन में लगाए गए आरोपों से स्पष्ट इनकार किया है. सीए ने कहा कि महिला सिर्फ 1945 की डीड के बूते कोलाकुसमामौजा में जमीन कब्जा करने का आरोप लगा दिया, जबकि वास्तविकता यह है कि महिला जिस जमीन के बारे में आवेदन में जिक्र किया है.

वह हमारे पूर्वजों ने खरीदी थी. बाकायदा बाउंड्रीवॉल बनी हुई है. जमीन के वास्तविक सीमांकन की सीओ से मंजूरी भी मिल गई है. पड़ताल में अगर महिला के नाम पर कुछ जमीन निकल जाती है, तो वे उन पर दावा नहीं करेंगे, परंतु मेरे हिस्से की जमीन को बेवजह विवादित करने की कोशिश अच्छी नहीं है. सीए ने उस आरोप को भी नकारा, जिसमें महिला ने धमकी देने की बात कही थी.

Web Title : A CHARTERED ACCOUNTANT DENIED ALLEGATIONS OF LAND DISPUTE