आलू व्यवसायी से 3.25 लाख की लूट

धनबाद : ईस्ट बसेरिया ओपी अंतर्गत बड़की बौआ के पास हीरक पथ पर सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर आलू-प्याज के थोक व्यवसायी कतरास निवासी मो. अनीस के पास से तीन लाख 25 हजार रुपये लूट लिया. अनीस केशलपुर निवासी अपने स्टाफ किशोर के साथ केंदुआ, धैया, पुराना बाजार से तगादा कर घर लौट रहा था.

बड़की बौआ के पास पल्सर पर सवार तीन अपराधी ओवरटेक उन्हें रोक लिया. दो अपराधी हेलमेट पहने हुए थे, और एक अपना चेहरा रुमाल से बांधे हए था. दो अपराधी मोटरसाइकिल से उतरे और पिस्तौल तान दिया. मोटरसाइकिल पर बैठे स्टाफ के पास बैग छीन लिया. बैग में ही सारे रुपये थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आई और तहकीकात शुरू कर दी.

मालूम हो कि हीरक मार्ग में लगातार वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. इस घटना से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. ओपी प्रभारी ने कहा संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

बता दें कि तीन माह पूर्व पंजाबी मोड़ के पास मुर्गा व्यवसायी के पास से नगदी लूटा था. गत दिनों मारुति भट्ठा व शक्ति चौक के बीच हीरक मार्ग पर अपराधियों ने रात दस बजे करीब आधा दर्जन लोगों को लूटा था. पल्सर सवार तीन अपराधियों ने तगादा कर लौट रहे व्यवसायी व उसके कर्मी को पिस्तौल दिखाकर दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम दिया.

Web Title : 3.25 LAKHS ROBBED FROM POTATOES BUSINESSMAN