बैंक खाते से उड़ाए 55 हजार रुपए

धनबाद : एटीएम तथा मोबाइल के सहारे अपराधियों द्वारा जालसाजी कर करीब पचपन हजार की राशि निकालने का मामला एक बार फिर सामने आया है. इस संबंध में भुक्तभोगी मंडमन कोलियरी निवासी 62 वर्षीय राम नारायण ठाकुर ने चिरकुंडा थाना में लिखित शिकायत की है. ठाकुर ने कहा कि उनके मोबाइल नंबर 9978830780 पर 20 अक्टूबर के अपराह्न में मोबाइल नंबर 7549451983 से काल आया कि मैं आईसीआईसीआई बैंक से सहायक प्रबंधक बोल रहा हूं.

आपका बैंक मधुबनी खाते नंबर 1328015 004155 का एटीएम कार्ड में गलत नंबर प्रिंट हो चुका है तथा खाते में चार्ज का पैसा ज्यादा कट चुका है. आप एटीएम कार्ड का ऊपर तथा नीचे वाला नंबर दें ताकि उसे ठीक किया जा सके. आप एटीएम कार्ड का पिन कोड किसी को बताएं नहीं तो पैसा निकाल लेगा. उसने मधुबनी खाते में लिखित पूरा पता ठीक ठाक बताया. उस पर विश्वास कर एटीएम कार्ड का ऊपर तथा नीचे का नंबर दे दिया.

कुछ देर बाद कहा कि एटीएम के गारंटी सपोर्ट में दूसरे बैंकों का नंबर एवं दूसरा फोन नंबर दें. इस नंबर पर मैसेज काम नहीं कर रहा है. उन्होंने दूसरा बैंक एसबीआई कुमारधुबी शाखा खाता नंबर 1192195342 का एटीएम नंबर दे दिया. कुछ देर बाद फिर दूसरा मोबाइल नंबर मांगा तो उन्होंने मोबाइल नंबर 9534098977 दे दिया.

उनका पहले वाला मोबाइल बंद हो गया. फिर दूसरे मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें एसबीआई से दो बार में 19542 रुपए निकाल लिया. उन्होंने तुरंत टाल फ्री नंबर पर बात कर एसबीआई एवंआईसीआईसीआईआई का एटीएम बंद कराया.

दूसरे दिन सुबह एसबीआई कुमारधुबी एवं आईसीआईसीआई चिरकुंडा में खाता अपडेट कराया तो पता चला कि आईसीआईसी आई से दो बार मे 35011 रुपया तथा एसबीआई से दो बार मे 19542 रुपया निकाल लिया गया है. दोनों मिलाकर कुल 54553रुपया निकाल लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Web Title : 55 THOUSAND ILLEGAL WITHDRAWAL FROM BANK ACCOUNT