कार्ड बदलकर की 25 हजार की निकासी

धनबाद : रविवार को हिरापुर में एक बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने बुजुर्ग के खाते से 25 हजार रुपए की निकासी कर ली. बुजुर्ग रविवार को हिरापुर में एटीएम से रुपए निकालने के लिए पहुंचे. एटीएम में कुछ तकनिकी खराबी आने से ठग सहायता करने के लिए बुजुर्ग के पास पहुंचे.इस बीच ठगों ने एटीएम कार्ड बदल दिया. बुजुर्ग जैसे वहां से निकले ठगों ने उनके खाते से 25 हजार रुपए की निकासी कर ली. फिलहाल सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Web Title : ILLEGAL 25 THOUSAND WITHDRAWAL BY CHAGING ATM CARD