शक्ति मंदिर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

धनबाद : रविवार को लायंस क्लब रघुनाथ खरकिया मेमोरियल आई होस्पीटल तथा शक्ति मंदिर कमिटी के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सौंकड़ों मरीजों की जांच की गई. परीक्षण के पश्चात जो मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पाये गये, उन्हें लायंस क्लब रघुनाथ खरकिया चिरकुण्डा भेजा गया.

शिविर में लगभग 250 मरीजों की जांच की गई.इसमें धनबाद, झरिया, कतरास सहित तोपचांची, सिन्द्री, टुण्डी, भूली, कुसुंडा, डिगवाडीह आदि क्षेत्र से मरीजों ने जांच करायी. मौके पर शक्ति मंदिर कमिटी के सचिव अरूण भंडारी, राजीव सचदेवा, प्रमोद सचदेवा, विपिन अरोड़ा, एच.एस. पुनेसर, पी.आर. गंडोत्रा, आर.एन. प्रसाद, गौरव अरोड़ा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Web Title : FREE EYE CHECK UP CAMP AT SHAKTI MANDIR