पुलिस कर्मीयो की हुई नेत्र जांच

धनबाद : चिकित्सय संगठन एएसजी एवं स्थानीय समाजिक संगठन रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एसपी कार्यालय प्रांगण में निःशूल्क नेत्र जांच शिविर लगाकर सैकड़ो पुलिस कर्मीयो को इसका लाभ दिया गया. डाक्टर की दो सदस्य टीम के द्धारा पुलिस कर्मीयो के आँखों की जांच कर उन्हे उचित चिकित्सय प्रामर्श दिया गया.

इस कैम्प का लाभ लेने में जिले के सभी डीएसपी के साथ साथ कई थानो के थाना प्रभारी व पुलिस कर्मी उपस्थित हुए. जांच के दौरान चिकित्सको ने पाया कि अत्याधिक काम के प्रेशर की वजह से पुलिस कर्मी आंखो की सही देखभाल नही कर पाते है जिसके वजह से आंखो की बिमारी जैसे बार बार आंखो से पानी आना दुर व पास की चिजे सही रूप से नही देख पाने आदि परेशानियां आती है.

चिकित्सको ने बताया आंखो के सही देखभाल के लिए समय -समय पर चिकित्सय परामर्श जरूरी है. इधर डीएसपी बन्धु तिर्की ने एएसजी व रोटरी क्लब के इस प्रयास की सरहाना करते हुए बताया कि काम का अत्याधिक दबाब के वजह से आंखो की देखभाल नही हो पाती है और इस तरह के कैम्प लगने से पुलिस कर्मीयो को काफी फायदा मिलता है.

Web Title : EXAMINING EYES UNDER FREE EYE CHECKUP CAMP