भूली पहुंची बरही पुलिस, एक को किया गिरफ्तार

धनबाद : बरही थाना क्षेत्र से विगत 20 नवम्बर को एयरटेल टावर से हथियारबंद अपराधियो द्वारा रात्रि सुरक्षा प्रहरी को बंधक बना करीब 24 बैटरी लूट के मामले में आज बरही पुलिस ने भूली पुलिस के सहयोग से इस काण्ड में संलिप्त भूली ओपी अंतर्गत पांडरपाला बदरू बागान निवासी मोहम्मद मेघु को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.

इस मामले में पूर्व में पकड़े गए डोभी निवासी मोहम्मद शकील के बयान पर मेघु की संलिप्तता सामने आई थी. छापेमारी दल में भूली थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, बरही थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

Web Title : BARAHI POLICE REACHED BHULI ONE ARRESTED