धनबाद कोर्ट बार की सदस्यता निरस्त

धनबाद : धनबाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारियो पर लगे गबन व घोटाले के मामले को लेकर धनबाद पहुंचे झारखण्ड बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव रंजन ने जांच के आलोक में तथ्यो को सही पाते हुए अधीनस्थ पदाधिकारियों के सदस्यता को निरस्त कर दिया है. वर्ष 2013- 14 के ऑडिट रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए अध्यक्ष ने पक्षों को सुना और झारखण्ड न्यायालय में चल रहे इस मामले को लेकर जांच रिपोर्ट के आलोक में यह कार्यवाही की.

इधर धनबाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष कंसारी मंडल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जांच के आरोपों में घिरे धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा देने के बात पर कहा की वे झारखण्ड बार एसोसिएशन के सम्मान में इस्तीफा दिया न की आरोप सिद्ध होने पर, अभी मामला उच्च न्यायालय में है और उन्हे उममीद है कि फैसला उनके पक्ष में ही आएगा.

इस कार्रवाही के बाद पूरे 21 पदो के पदाधिकारियों के पद निरस्त कर दिये गये. वही इस मामले के शिकायतकर्ता अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने कहा की धनबाद बार में मचे लूट को रोकने के लिए की गयी उनकी पहल कामयाब रही और फलस्वरूप अधिवक्ताओ के हक में फैसला आया है.

Web Title : DHANBAD COURT BAR MEMBERSHIP REVOKED