सेंट्रल एक्साइज के दो अफसर घूस लेते पकड़ाए

धनबाद : सीबीआइ (एसीबी) धनबाद की टीम ने बुधवार की देर शाम मैथन में सेंट्रल एक्साइज के दो अफसरों को 12 हजार रुपये घूस लेते पकड़ लिया. गिरफ्त में आये अधिकारियों में सुपरिटेंडेट मुकेश कुमार व इंस्पेक्टर दिलीप कुमार हैं. कार्रवाई रानीसती हार्ड कोक फैक्टरी के संचालक मनीष तायल की  शिकायत पर की गयी.

घूसखोर अफसरों को गिरफ्तार कर धनबाद लाया गया है. इनसे सीबीआइ ऑफिस में पूछताछ चल रही है. गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जायेगा. सीबीआइ सूत्रों ने कहा, 'हार्डकोक फैक्टरी संचालक की ओर से एसीबी में इन अधिकारियों के खिलाफ पिछले कई दिनों से लगातार शिकायत की जा रही  थी.

सीबीआइ एसपी पीके माजी को शिकायत की गयी थी कि सेंट्रल एक्साइज के सुपरिटेंडेट मुकेश कुमार व इंस्पेक्टर दिलीप कुमार विभागीय कार्य के एवज में घूस मांगते हैं. घूस नहीं देने पर काम में टाल-मटोल किया जाता है. सीबीआइ ने अपने स्तर से शिकायत की जांच करवायी, जो सही पायी गयी. इसके बाद एसपी के निर्देशन में इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों की पांच सदस्यीय टीम  बनायी गयी.
 

Web Title : TWO CENTRAL EXCISE OFFICERS CAUGHT WITH TAKING BRIBES