धनबाद बार एसोसिएशन परिसर में गंदगी से परेशान अधिवक्ता

धनबाद : धनबाद बार एसोसिएशन गंदगी का अंबार लग गया है. सिविल कोर्ट धनबाद के अधिवक्ता इसके कारण काफी परेशान है. मिलिनियम हॉल के सामने नाली पूरी भरी हुई है. आज तक इस नाली की सफाई नहीं हुई है मक्खी और मच्छर से अधिवक्ता के साथ क्लाइंट भी परेशान है.

एसोसिएशन के सेक्रेटरी और प्रेजिडेंट को कई बार शिकायत की गयी लेकिन कोई फायदा होता नहीं दिखा. धनबाद बार मे गन्दगी के साथ न ही जनरेटर, न पानी की व्यवस्था है यहां तक की एक मात्र शौचालय में भी गंदगी पसरा हुआ है.

इस बारे में अधिवक्ता एस के मुखर्जी ने ने बताया कि कई बार शिकायत करने पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Web Title : DHANBAD BAR ASSOCIATION ASSOCIATION DISTURBED BY DIRTY ADVOCATES