महिलाओ ने एसडीओ से की ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

धनबाद : धनबाद सरायढेला थाना क्षेत्र के लोहार कुल्ही की दर्जन भर से अधिक महिलाएं आज एसडीओ कार्यालय पहुँचकर बिजली विभाग के ठेकेदार पर  मनमानी करने एवं धमकाने का आरोप लगाते हुए ठेकदार पर कार्रवाई करने की मांग की है.

स्थानीय महिलाओं की माने तो लोहार कुल्ही में लव कुश अपार्टमेंट में बिजली के 11000  वोल्ट का केबल ले जाया जा रहा है. जिस रास्ते से केबल ले जाया जा रहा वह रास्ता महज सात से आठ फिट है.

महिलाओं ने कहा कि यदि 1100 0 वोल्ट का यह केबल इस रास्ते से ले जाया गया तो भविष्य में किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. महिलाओं ने बिजली विभाग के ठेकदार पर खुद को रघुकुल का समर्थक बता धमकाने का भी आरोप लगाया है.

स्थानीय महिलाओं ने एसडीओ से बिजली के 11000 वोल्ट की केबल कनेक्शन पर रोक लगाने की मांग एसडीओ से की है. साथ भी ठेकेदार पर कार्रवाई करने की भी मांग की है

Web Title : WOMEN DEMAND SDO ACTION ON CONTRACTOR