दबंगों पर कार्रवाई के लिए राजद का धरना

धनबाद.  दबंग सतीश महतो व उसके साथियों पर अपराधिक मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर राजद ने रणधीर वर्मा चैक पर धरना दिया.

धरनार्थियों उपरोक्त लोगो पर आउटसोर्सिंग में धांधली करने करने का आरोप लगाकर अविलंब कार्रवाई की मांग उठायी. धरना में तारकेश्वर यादव , नवल किशोर पासवान , असलम खान , शिवजी सिंह यादव आदि उपस्थित थे.

Web Title : RJD FOR ACTION ENCOMPASS STURDY