राजद ने जयललिता के निधन पर जताया शोक

धनबाद : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर कोयलांचल भी मर्माहत है. जनता दल सेकुलर के प्रदेश संयोजक पवन झा ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव असलम खान ने भी जयललिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि भारतीय राजनीति में हमेशा याद किया जाएगा.

राजद की बैठक भागा माइनिंग कॉलेज परिसर में हुई. इसमें सीएम जयललिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. मौके पर फिरोज अली, लक्ष्मी सेन गुप्ता, गुड्डू खान, सानो बेगम, मो.सरफूद्दीन, सागर प्रसाद, विजय यादव, अजीत कुमार, रामाकृष्ण सिंह आदि उपस्थित थे.

Web Title : RJD EXPRESSED GRIEF OVER THE DEATH OF JAYALALITHAA