पुण्यतिथि पर बाबा साहेब को किया नमन

बरवाअड्डा. बरवाअड्डा क्षेत्र के कुलबेड़ा गांव में मंगलवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 60वीं पुण्यतिथि बहुजन शक्ति पार्टी द्वारा मनाई गयी. मौके पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष लुबीन मरांडी, प्रदेश प्रभारी जागेश्वर प्रसाद हाजरा सहित सभी कार्यकर्ताओं ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

वही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री जयललिता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा गया. मौके पर लुबीन मरांडी ने कहा की डॉ भीमराव संविधान के रचियता थे. जबकि वर्तमान में भाजपा सरकार उनके बनाये संविधान से छेड़छाड़ कर रही है और सीएनटी-एसपीटी एक्ट में अनावश्यक संसोधन कर रही है जो देश के लिए घातक है.

इस अवसर पर मुनासीर अंसारी, वरुण दास, मंटू भंडारी, शंकर मुर्मू, बिरेन्द्र हाजरा, मनोज हाजरा, सावित्री देवी, झामलाल हासदा आदि उपस्थित थे.

Web Title : THE DEATH ANNIVERSARY TRIBUTE TO BABASAHEB

Post Tags:

barwadda