बेइमान कह रहे मोदी, पासवान हटाओ: रामविलास

धनबाद: 56 सालों तक इस देश को लूटनेवाले बेइमान विरोधी कह रहे हैं-मोदी हटाओ, रामविलास हटाओ.

क्यों! इसलिए कि इन दोनों ने गरीबों को प्रतिष्ठा दिलायी.

इस देश का दुनिया में डंका पिटा.

देश आत्मसम्मान से लबरेज है.

गरीब-दलितों को विरोधियों की बातों से दिक्भ्रमित नहीं होना चाहिए.

केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने यह बातें झरिया की.

वह यहां लोदना बीसीसीएल ग्राउंड में झरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजीव सिंह के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दलित विरोधी बताया.

 

जिनके शासनकाल में महादलित बना कर उससे पासवान को अलग किया गया.

लेकिन, कहा कि इससे पासवानों पर असर नहीं पड.ेगा.
भाजपा प्रत्याशी संजीव सिंह ने उनके सामने झरिया की समस्याएं बतायी.

कहा, 56 साल से कांग्रेस की सरकार इस क्षेत्र से कोयला निकलती रही पर इस क्षेत्र की समस्याओं का बीसीसीएल समाधान नहीं करता है.

आज तक यहां के मजदूर पीने के पानी की समस्या से तड.प रहे हैं.

 

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री होने के नाते उनसे चाहेंगे कि बीसीसीएल भी उनके कार्यकाल में सेल ने सीएसआर से आसपास के क्षेत्रों का जैसा काम किया था वैसा करे.
पलामू के सांसद व झारखंड के पूर्व डीजीपी बीडी राम ने कहा कि विकास चाहते हैं तो भाजपा को वोट देकर एक स्थिर सरकार चुनें.
छत्तीसगढ के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि एक साथ झारखंड और छत्तीसगढ राज्य बना पर कम संसाधनों के बाद भी वह राज्य झारखंड से आगे चला गया.

उन्होंने कहा कि झारखंड में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाएं पूर्ण विकास होगा.
मंच पर जनता मजदूर संघ के रामधीर सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, सत्येन्द्र मिश्रा, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष बबन लाल आदि थे.

Web Title : DISHONEST CRYING TO DISMISS MODI PASWAN