स्वामिनारायण मंदिर का 34वां वार्षिकोत्सव धूम-धाम से संपन्न

धनबाद : कतरास रोड, ए.सी. मार्केट के पास स्थित स्वामिनारायण मंदिर का 34वां वार्षिकोत्सव आज धूम-धाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे से आरंभ हुआ. सबसे पहले स्वामिनारायण भगवान की सोडषोपचार विधी से पूजा की गई. साथ ही मंदिर में बिराजमान लक्ष्मीनारायण देव, राधा-कृष्ण देव, कष्टभंजन देव, विघ्नविनायक देव तथा निलकंठ महादेव की पूजा की गई.

तत्पश्चात भजन, किर्तन, धुन तथा सामुहिक रूप से जनमंगल पाठ किया गया. दोपहर 12.45 बजे स्वामिनारायण भगवान को अन्नकुट भोग लगाया गया तथा महाआरती की गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री स्वामिनारायण सत्संग समाज के मनसुखभाई पटेल, प्रवीणभाई चौहान, नौतमभाई चौहाण, चन्द्रकांतभाई पारकरिया, स्वामिनारायण युवा मंडल, स्वामिनारायण महिला मंडल का सराहनीय योगदान रहा.

 

Web Title : SWAMINARAYAN TEMPLES 34TH ANNIVERSARY CELEBRATED