खुलेगा सिंन्दरी, बरौनी खाद कारखाना: रामविलास

धनबाद: केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि सिंदरी और बरौनी में बंद पड.ा खाद कारखाना खुलेगा.

इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

झरिया विधानसभा क्षेत्र के लोदना बीसीसीएल मैदान में भाजपा प्रत्याशी संजीव सिंह के पक्ष में एक चुनाव सभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने उक्त जानकारी दी.

Web Title : SINDRI BAROUNI FARTILIZER PLANT WILL REOPEN