धनबाद में देश रत्न की जयंती मनी

धनबाद : देश रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद फाउन्डेशन ने राजेन्द्र प्रसाद की 130 वीं जयंती पर राजेन्द्र पार्क में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद पीएन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मल्ल्कि ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित किए और भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

समारोह की अध्यक्षता संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष एनके कर्ण ने की .

समारोह में उपस्थित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कंसारी मंडल, भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा, समर श्रीवास्तव, शिल्पी सिन्हा, मनोज कुमार, प्रवीण कृष्णा, राजन सिन्हा, डॉ. करूणा, आभा विरेन्द्र अकिंचन, डॉ. जीसी झा, डॉ. विभाष सहाय, मनीष अग्रवाल, ऋषि खुराना, एस रंजन, दीपक कुमार, बबलू सहाय, शंकर सहाय, संजय बक्शी, राजीव श्रीवास्तव, निर्मल सिंह, चंदन बनर्जी, डब्ल्यू सहाय, अशोक वर्मा, शेखर सहाय आदि ने भी उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

स्कूल के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने राजेन्द्र बाबू के बारे में विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन संजीव रंजन ने और धन्यवाद ज्ञापन दिलीप सिन्हा ने किया.      

Web Title : DR RAJENDRA PRASAD BIRTH ANNIVERSERY CELEBRATED