फाब्ला प्रत्याशी ने किया सघन दौरा

धनबाद : निरसा से फाब्ला प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता ने पंचेत के विस्थापित गांव व चिरकुंडा का सघन दौरा किया.

दौरे में उनके साथ विस्थापितों के नेता रामाश्रय सिंह भी थे.

दोरे में विस्थापितों की समस्याओं को उन्होंने सुनी और फाब्ला की जीत होने पर निराकरण का आश्वासन दिया.

दौरे में उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी थे.

चिरकुंडा में पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन उन्होंने किया.

Web Title : NIRSA FABLA CANDIDATE CAMPAIGN