विश्व निःशक्तता दिवस पर जीवन ज्योति के बच्चों की रैली

धनबाद: रोटरीक्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित जीवन ज्योति विद्यालय की ओर से बुधवार को विश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई.

उपायुक्त प्रशांत कुमार ने जीवन ज्योति स्कूल प्रांगण में झंडा दिखा कर रैली को रवाना किया.

उपायुक्त ने रोटरी क्लब और जीवन ज्योति स्कूल की ओर से नि:शक्तता पर किए गए कार्यों की सराहना की.

उपायुक्त ने रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के सभी सदस्यों को शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की.

स्कूल की प्राचार्या अपर्णा दास ने कहा कि नि:शक्त के लिए सुविधाओं को भी चुनावी मुद्दा बनना चाहिए. रैली में जीवन ज्योति स्कूल, ब्लाइंड स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुरुनानक स्कूल के करीब 200 बच्चों ने हिस्सा लिया.

रैली जीवन ज्योति स्कूल से निकल कर डीआरएम चौक, रणधीर वर्मा चौक होते हुए यूनियन क्लब पहुंचा.

जहां पर रोटरी क्लब की ओर से पिकनिक का आयोजन किया गया था. बच्चों ने पिकनिक का जमकर आनंद लिया.

कार्यक्रम में सुरेंद्र पसारी, वीरेश दोषी, व्रजेंद्र सिंह, कमल माधवी, नीता सिन्हा, ज्योति व्यास, सीता परकरिया, सुजाता घोष आदि उपस्थित थे.

Web Title : CHILDRENS RALLY AT DHANBAD ON WORLD DIABLED DAY