केबल लुटेरों व सीआइएसएफ में मुठभेड़, लुट विफल

धनबाद : गोंदूडीह ओपी क्षेत्र के बसेरिया एक नंबर खदान के अंदर बीसीसीएल कर्मचारियों को बंधक बनाकर केबल लूटने वाले गिरोह का सीआइएसएफ जवानों से बुधवार की रात्रि मुठभेड़ हो गया.

लुटेरों ने सीआइएसएफ जवानों को देखकर बम विस्फोट किए तो जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी चार राउंड फायरिंग की.

इसके बाद लुटेरे केबल छोड़ कर भाग गए. बरामद केबल की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है.

सीआइएसएफ ने खोजी कुत्ते की मदद से डकैतों तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई.

 

लुट की कोशिश नाकाम

बुधवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बसेरिया एक नंबर खदान में आवश्यक सेवाओं के लिए छह कर्मचारी उतरे.

नवल रजक, चरकू कालिंदी, इस्राइल अंसारी, चंद्रदेव भुइयां, शिवनंदन साव और प्रकाश यादव रात करीब साढ़े ग्यारह बजे रात में उतरे थे.

खदान के अंदर पहले से ही करीब डेढ़ दर्जन अपराधियों का एक दल मौजूद था. इन कर्मचारियों के उतरने के बाद ही इन्हें बंधक बना लिया गया.

इनमें से एक कर्मचारी अपराधियों की नजर से बच गया और छिप गया.

लुटेरों ने खदान में बंधक बनाए गए कर्मचारियों की बात उपर मौजूद कर्मचारियों से करा दी ताकि उन्हें तसल्ली हो जाए कि नीचे सब ठीकठाक है.

लेकिन लुटेरों से बच कर छिपे कर्मचारी ने फोन कर उपर मौजूद लोगों को बता दिया कि वे लोग लुटेरों की चुंगल में फंस गए हैं.

यह सूचना मिलते ही सीआइएसएफ जवान आरके कश्यप और के मेदी ने चानक पर मोर्चा संभाल लिया.

थोड़ी देर में ही लुटेरों का दल शिवनंदन और प्रकाश को बंधक बनाए हुए खदान से बाहर डोली के माध्यम से आया.

अपराधियों के पास खदान से काटा गया केबल भी था.

चानक पर उठते ही अपराधियों को भनक लग गया कि वे फंस गए हैं. तत्काल ही अपराधियों ने एक शक्तिशाली बम का विस्फोट कर दिया.

बम से आसपास के इलाके में काफी धुआं फैल गया.

इधर जवानों ने भी जवाब में चार फायर झोंक दिए. फाय¨रग की आवाज सुनकर सारे अपराधी काटे गए केबल को छोड़ कर फरार हो गए.

करीब नौ बंडल केबल बरामद किया गया. साथ ही वहां अपराधियों का तीन शाल, टेंसा आरी, ब्लेड आदि भी छूट गया.

अपराधियों के फरार होने के बाद सीआइएसएफ ने सुराग पाने के लिए खोजी कुत्ते का सहारा लिया गया.

अपराधियों के द्वारा छोड़े गए सामानों को सुंघाया गया. कुत्ता चानक से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक गया, स्थानीय नाले के बाद कुत्ता वापस लौट आया.

कुत्ता नाकाम होने के कारण एक बार फिर डकैतों के सुराग पाने की उम्मीद खत्म हो गई.

डकैतों के दल में अधिकांश अपराधी 20 से 25 की उम्र के थे. वे आपस में ¨हदी और खोरठा में बातचीत कर रहे थे.

अधिकांश अपराधी लुंगी और हाफ पैंट पहने हुए थे. कुछ लोग ट्राउजर और सिर्फ अंडरवियर पहने हुए थे.

वारदात की खबर पाकर गोंदूडीह के एएसआइ मनीष टोप्पो, कोलियरी के पीओ सत्येंद्र सिंह, अभियंता एके सिंह, आरके ठाकुर, पार्षद संजय यादव आदि चानक पर पहुंचे थे.

कर्मचारियों ने बताया कि लुटेरों ने उन लोगों के साथ न ही लूटपाट की और न ही मारपीट की है.

इधर क्षेत्रिय सुरक्षा समिति के सदस्य राकोमसं नेता ललन प्रसाद शर्मा ने प्रबंधन ने श्रमिकों की पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है.

Web Title : CABLE ROBBERS AND CISF ENCOUNTER PLUNDERED FAIL