कोयलायुक्त बालू डंप होने पर मची लूट

पुटकी : भागाबांध कोलियरी 17 नंबर पैच के समीप स्थित बालू स्टाक के समीप उस समय स्थानीय लोगों की भारी भीड़ टूट पड़ी, जब अलकुसा कोलियरी से कोयलायुक्त बालू डंप होने लगा.

बताया जाता अलकुसा से आने वाले बालू के ढेर के साथ काफी मात्र में कोयले के टुकड़े आ रहे है. जिससे चुनने के लिए कोलियरी के आसपास के कॉलोनी तथा करीब आधा दर्जन मुहल्ले के सैकड़ों की संख्या में महिला व बच्चे बालू स्टाक के समीप डंपर आते ही आगे पीछे लग जाते जिससे यहां दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.

ये देखते हुए मौके पर परियोजना पदाधिकारी डीके सिंह ,कोलियरी प्रबंधक जयराम सिंह ने बताया कि भागाबांध कोलियरी खदान पिछले सात महीनों से बंद पड़ी हुई है, इसके लिए अलकुसा से बालू मंगवाई जा रही है.

फिलहाल प्रबंधन ने सुरक्षा के लिहाज से यहां सीआइसीएफ की तैनाती की बात कही है.

Web Title : COAL WAS ROBBED OF SAND