याद किये गए कांग्रेस नेता नवल किशोर

 झरिया : झरिया नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. पंडित नवल किशोर शर्मा की पुण्यतिथि शनिवार को नगर कांग्रेस कार्यालय में मनायी गयी.

कांग्रेसियों ने दिवंगत नवल किशोर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखा गया. स्व. नवल किशोर शर्मा की याद में कांग्रेसियों व गणमान्य लोगों ने चिल्ड्रेन पार्क में बापू प्रतिमा के समीप पौधरोपण भी किया.

बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष व बार कौंसिल के को चेयरमैन राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि नवल किशोर शर्मा निर्भीक और साहसी होने के साथ बेहद अच्छे इंसान थे.

पुण्यतिथि पर शमशेर आलम, प्रकाश शर्मा, आरिफ आलम, सपन मजूमदार, प्रमोद चंद्रवंशी, प्रीतम रवानी, असीम जफर, शंभू प्रसाद, सुनील दुबे, बिरजू शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, अजय गिरि, एहसान खान, मुश्ताक खान, मनोहर रजवार, अमरनाथ प्रसाद, मणीभूषण, शशि, सुभाष शर्मा, सौरभ शर्मा, मंयक शर्मा आदि थे.

Web Title : CONGRESS LEADER NAWAL KISHORE REMEMBER