दहेज़ के लिए सास ससुर और पति ने कुंए में धकेला

निरसा : बैदपुर गांव की प्रतिमा कुमारी ने निरसा थाने में अपने पति राजीव घाटी व सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत की है.

उन्होंने कहा है कि ससुराल वालों ने शनिवार को जान से मारने की नीयत से कुंए में धकेल दिया जिससे उसका दायां हाथ टूट गया है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्रतिमा ने कहा कि जोराडीह निवासी राजीव घाटी से उसकी शादी दो साल पहले हुई थी. शादी के बाद से मेरे ससुराल वाले दहेज के लिए मुङो प्रताड़ित कर रहे थे.

शनिवार सुबह मेरे पति, सास व ससुर ने मेरी भरदम पिटाई की व जान मारने की नीयत से कुंए में धकेल दिया. मेरे शोर मचाने पर लोग जुट गए और मुझे कुएं से बाहर निकाला. सूचना पाकर मेरे मायके वाले आए और मुझे निरसा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया

 

Web Title : IN LAWS AND HUSBAND FOR DOWRY WELLS PUSHED