मायुसं ने किया स्कूली बच्चों के साथ योग

झरिया: झरिया की जनसेवी संस्था मारवाड़ी युवा संगठन ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर के मारवाड़ी विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों के बीच योग कार्यक्रम का आयोजन किया.

संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने छात्रों व गुरुजनों के साथ मिलकर योगासन किया.


      सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ योग कार्यक्रम लगभग एक घंटे तक चला.

इस दौरान बच्चे योग के विभिन्न आसनों एवं उसके लाभ से परिचित हुए.

संस्था के अध्यक्ष मधुसूदन लोयलका ने बताया कि, "बच्चे देश के भविष्य हैं. अत:, इन्हें स्वस्थ रखना हमारा कर्तव्य बनता है. योग मनुष्य को स्वस्थ बनाने का शानदार उपाय है. इसलिए आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हमने बच्चों के साथ मिलकर योग किया है."

सचिव मनीष मित्तल ने कहा कि, "स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है. योगासनों से बच्चे स्वस्थ रहेंगे और उनकी पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रहेगी. हमारे आयोजन का मूल उद्देश्य यही था."


        इस अवसर पर मारवाड़ी युवा संगठन के सह-सचिव राहुल मित्तल, दीपक अग्रवाल, दिनेश शर्मा समेत मारवाड़ी विद्यालय के शिक्षकगण एवं कार्यकारिणी कमिटि के पदाधिकारीगण आदि थे.

Web Title : MARWARI YUVA SANGATHAN ORGANISED YOGA WITH STUDENTS