विधि दिवस पर सेमिनार का आयोजन

धनबाद : बार एसोसिएशन धनबाद में शनिवार शाम को विधि दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधिश महेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे. सेमिनार का उद्घाटन बार अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, महा सचिव विदेश दां एवं न्यायाधिश महेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस मौके पर न्यायाधिश श्री प्रसाद ने कहा कि हमें संविधान की भावनाओं के अनुरूप प्राकृतिक न्याय के सिद्धातों पर चलना चाहिए. सेमिनार को वरीय अधिवक्ता समिरन पाल, हरिश जोशी, जीपी भागिरथ राय, अधिवक्ता पंकज कुमार, सद्दाब, उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो, महासचिव विदेश दां, अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने संबोधित किया.

 

Web Title : SEMINAR PROGRAM HELD ON LAW DAY