धनबाद बार एसोशिएसन ने मनाया लॉ डे

धनबाद : धनबाद बार में लॉ दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि एडीजे 5 महेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बार के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान का क्रियान्वयन में लाया गया. जिसे 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया. इस मौके पर अधिवक्ता हरीश जोशी, सुमिरन पाल, अहमद हुसैन अंसारी, पंकज प्रसाद, अमित सिंह ने लॉ डे पर अपना विचार दिए. मंच संचालन बार के सचिव विदेश दा ने की.

Web Title : DHANBAD BAR ASSOCIATION CELEBRATED LAW DAY