लाभुकों के बीच किया गया रिक्शा वितरण

धनबाद : रिक्शा चालक गरिमा योजना के तहत शनिवार को 23 लाभुकों के बीच रिक्शा का वितरण किया गया. निगम के एल सी रोड स्थित कार्यालय में एक समारोह में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और नगर आयुक्त मनोज कुमार ने लाभुकों को रिक्शा की चाबी दी. मेयर ने सभी से अपील की कि वह अपना रिक्शा किसी को किराए पर चलाने के लिए नहीं दे. यह आपको आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया गया है.

यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. नगर आयुक्त ने कहा कि यह योजना वैसे लोगों के लिए ही है, जो बीपीएल है और पहले से रिक्शा चलाते हैं. सबसे पहले रिक्शा इंडस्ट्री कोलियरी के रहने वाले दिव्यांग सरदार सबिंदर सिंह को दिया गया.

इसके बाद बारी- बारी से सभी लाभुकों को रिक्शा दिया गया. सरदार सबिंदर और अन्य लाभुकों को चाबी के साथ फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. इस योजना के तहत कुल 100 रिक्शा का वितरण किया जाना है. पहले चरण में 23 को रिक्शा दिया गया.

Web Title : RICKSHAW DISTRIBUTION AMOUNG BENEFICIARY