संविधान दिवस पर निबंध एव भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

भूली : सरस्वती विद्या मंदिर में संविधान दिवस पर निबंध एव भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अर्जुन प्रसाद सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्रों को संविधान से सम्बंधित कई मुख्य जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को संविधान का सम्मान करने एव राष्ट्रीय संपत्ति की रक्षा करने का संकल्प दिलाया.

आचार्य अनिल मिश्र ने संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्यों के बारे में छात्रों को बताया. छात्रा आकृति आर्यन ने संविधान के प्रस्तावना पर चर्चा की. निबंध प्रतियोगिता में पूजा कुमारी, सुमन बेलदार, श्रधा रूपम तिवारी, रिया कुमारी, अंजलि सिंह, जाया कुमारी, कक्षा आठ और छठी की अरज रवानी, अमन कुमार, अमन अंसारी को पुरस्कृत किया गया.

निबंध. भासन प्रतियोगिता में कक्षा नवम से हर्ष कुमार, साक्षी सिंह, छठी और आठवी कक्षा से विश्वदीप राज, शिवम् रूपम तिवारी, नारायण महतो, को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य हरिनारायण शर्मा, प्रभारी ललित कुमार, पंकज कुमार, अनुराधा कुमारी, नीलम कुमारी, सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थी.

 

Web Title : SPEECH AND ESSAY CONTEST ON CONSTITUTION DAY