आशरा वेलफेयर सोसाइटी : प्रमाणपत्र देकर प्रशिक्षितों की हौसला अफजाई

भूली : आशरा वेलफेयर सोसाइटी के लोयाबाद शाखा में ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण ले रहे छात्रों में उतीर्ण हुए छात्रों को संस्था के सचिव सलाउद्दीन खान ने एक कार्यक्रम में अंक पत्र और प्रमाणपत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की. कार्यक्रम का संचालन संगीता मिश्रा ने किया. प्रमाण पात्र और अंक पत्र 16 उतीर्ण अभ्यर्थी को दिया गया.

अभ्यर्थी में ज्योति गुप्ता, लवली कुमारी, ज्योति शर्मा, सुकृति गुप्ता, आरती गुप्ता, निकल प्रवीन, सुलोचना कुमारी चौहान, अजयतुन निशा, जुली कुमारी, देवंती देवी, शाहीन अफरीन, रजनी कुमारी, खुशबु प्रवीन, नेहा प्रवीन, समिदा खातून, मुस्कान प्रवीन शामिल हुई थी.

कार्यक्रम में संस्था के केन्द्रीय अध्यक्ष मो. हकीमुद्दीन अंसारी, सचिव सल्लाउद्दीन खान, कोषाध्यक्ष जमील हसन, संयोजक जीतेन्दर कुमार, केन्द्रीय सदस्य शमीम अख्तर, फौजी मदरसा दारुल कुरान आजादनगर, मो. अजीज सिद्दीकी, उपाध्यक्ष पंकज सिंह, महिला सदस्य रेखा शर्मा, अकरम अंसारी, शम्सुल अंसारी, आमिर इकबाल, पूनम देवी, अनीता दुबे, फिरोज आलम आदि उपस्थित थे.

 

Web Title : AASRA WELFARE SOCIETY DISTRIBUTE CERTIFICATES AMOUNG TRAINEES