आशरा सोसायटी ने सामूहिक विवाह में सहयोग के लिए व्यक्त किया आभार

धनबाद : आशरा वेलफेयर सोसायटी ने सोमवार को आजाद नगर स्थित सोसायटी के केन्द्रीय कार्यालय मे एक प्रेस वार्ता आयोजित कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, जिले के स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक संगठनों, आस्था एवं नालंदा बिल्डर्स, जन-प्रतिनिधियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों, मुस्लिम कमेटियों, जिला एवं प्रखंड साक्षरता वाहिनी, गायत्री परिवार, खड़ेश्वरी मंदिर कमेटी, सर्वेश्वरी आश्रम, जिला डेकोरेटर एसोसिएशन, रविदास विचार मंच, शक्ति मंदिर कमेटी, पतंजलि, शिव चर्चा कमेटी, मारवाड़ी मंच, गुजराती मंच, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ-साथ आम लोगों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.

सोसायटी के सचिव सल्लाउदीन खान एवं संयोजक जितेन्द्र कुमार ने कहा एक तरफ सभी लोग इस पुनीत कार्य मे सहयोग कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ भूली का ही एक व्यक्ति ने सामूहिक विवाह के नाम पर महिला मंडली के सहयोग से भूली के सैकड़ों आवासों से चंदा की उगाही की लेकिन लोगों द्वारा दिया गया.

सहयोग राशि सोसायटी तक नहीं पहुंचाया, सोसायटी इसकी भी निंदा करती है. प्रेस वार्ता में सोसायटी के सचिव सल्लाउदीन खान एवं संयोजक जितेन्द्र कुमार, पूर्व पार्षद हारुण कुरैशी, उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, रेखा शर्मा आदि शामिल थे.

Web Title : AASRA WELFARE SOCIETY EXPRESSED GRATITUDE FOR COOPERATION IN MASS MARRIAGE PROGRAM