नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

धनबाद : सिटीएसपी अंशुमन कुमार के नेत्रित्व में पुलिस टीम ने पंडारपाला और मनईटांड़ में शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर 24 सौ लीटर केरोसिन जब्त किया है. पुलिस को मौके से 10 बड़ा गैलन, 50 छोटा ड्राम, 50 लीटर का दो गैलन, 2 सौ लीटर का 10 ड्रम, 2 सौ लीटर का 5 खाली ड्रम मिला है.

पुलिस ने मौके से केरोसिन से डीजल बनाने का केमिकल भी मिला है. वहीं मनईटांड़ में की गई छापेमारी में दो हजार लीटर एसिड काफी मात्रा में डिस्टिल्ड वाटर मिला है.

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. दो वाहन भी जब्त किया गया है. सिटी एसपी को पंडारपाला में केरोसिन से डीजल बनाने की सूचना मिली थी. वहीं मनईटांड़ में इतनी मात्रा में मिले एसिड को लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

Web Title : FACTORY MAKING FAKE DIESEL BUSTED