पेट्रोल पम्प से नकली डीजल जब्त, पांच हिरासत में

गोविंदपुर : गुरुवार को एसओजी टीम ने रतनपुर स्थित अनूप ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप में छापेमारी कर एक टैंकर मिलावटी डीजल जब्त किया. पंप में डीजल में मिलावट के संदेह में छापेमारी की गई थी.

पुलिस ने राहुल सरिया, संजीव महतो, जगरनाथ मंडल, कृष्णा सिंह व भुगन दास को हिरासत में लिया है. छापेमारी के समय टैंकर में चार हजार लीटर डीजल भरा जा रहा था. पंप की टंकी में 36 हजार लीटर डीजल पाया गया.

टैंकर को श्री साई इंजीनियरिंग, लोदना भेजा जाना था. पंप परिसर में चार खाली टैंकर भी पाए गए है. पंप मालिक राहुल सरिया ने पत्रकारों से कहा कि पंप से डीजल को आउटसोर्सिग में भेजा जा रहा था.

कंपनी अधिकारियों के निर्देश के बाद अब नोजल से ही टैंकर में तेल भरा जाता है. इधर झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह, महासचिव शरत दुदानी, उपाध्यक्ष कमल कुमार सिंह, कालिका साव आदि पुलिस से मिले और शिकायत सही पाने पर कार्रवाई की मांग की.

Web Title : PETROL PUMP FAKE DIESEL SEIZED FIVE DETAINED