नकली घी बनाने वाले फैक्ट्री का भंडाफोड़

धनबाद : धनबाद के हीरापुर में पुलिस ने गुरूवार की शाम छापेमारी कर नकली घी बनाने वाले फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. यंहा भारी मात्रा में विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा के लिए नकली घी बनाया जा रहा था. एसडीओ महेश संथालिया व डीएसपी डीएन बंका के नेतृत्व में छापेमारी हुई.

इस क्रम में फैक्ट्री संचालक पप्पू साव व उसके कर्मचारी रतन रवानी को गिरफ्तार कर लिया गया. रतन वर्षो से फैक्ट्री में काम कर रहा था. पप्पू नकली पूजा घी अपने घर में ही बनाता था. पुलिस ने मकान के फैक्ट्री को सील कर दिया है.

पुलिस ने फैक्ट्री से माल लेकर जा रहे मालवाहक ऑटो को भी जब्त कर लिया उसमें दर्जनों कार्टन घी लोड थे. फैक्ट्री से भारी मात्र में नकली घी, खाली व सील डिब्बे के अलावा विभिन्न कंपनी के रैपर बरामद किए गए. करीब 40 बड़े बोरे में खाली डिब्बे व पांच सौ से अधिक रिफाइन व वनस्पति टीन समेत सैकड़ों खाली टीन बरामद किए गए.

Web Title : MAKING FAKE GHEE FACTORY BUSTED