एसओजी टीम का नकली देशी घी बनाने की फैक्ट्री में छापा

लोदना : बुधवार को एसओजी टीम ने कोयरीबांध में चल रही एक पूजा घी फैक्ट्री में छापा मारा. जिसमे करीब आधा दर्जन लोग गिरफ्तार किया. एसओजी की टीम ने तैयार घी के अलावा कच्चा माल भी बरामद किया.

इस फैक्ट्री में पूजा के नाम पर नकली देशी घी बनाकर उसे श्री गणिनाथ पूजा घी के नाम से बेचा जाता था. सिंदरी डीएसपी वीके पांडेय व झरिया थाना प्रभारी उपेंद्र नाथ राय भी मौके पर पहुंचे.

बताते हैं कि गुप्त सूचना पर एसओजी टीम ने कोयरीबांध के रहनेवाले राजकुमार साव के घर में छापा मारा. यहां पर मिट्ठू सिंदुरिया उर्फ संतोष श्रीवास्तव नामक व्यक्ति नकली घी की फैक्ट्री चला रहा था.

यहां चार बड़े भगौनों में करीब चार सौ लीटर से अधिक तैयार घी रखा था. सैकड़ों डिब्बों में भी सीलबंद घी पैक था. सैकड़ों खाली डिब्बे भी दर्जनों बोरों में रखे थे.

इनको भी पैक करने की योजना थी. फैक्ट्री में एक दर्जन से अधिक डालडा के पन्द्रह किलो के भरे डिब्बे, एक दर्जन से अधिक रिफाइंड तेल के डिब्बे थे

Web Title : SOG TEAM MAKING FAKE GHEE FACTORY RAID