दुर्गा पूजा में ड्रोन से रहेगी पंडालो पर निगरानी

धनबाद : धनबाद में पहली बार दुर्गा पूजा में ड्रोन कैमरे से पूजा पंडालों की निगरानी होगी. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने मुख्यालय से ड्रोन कैमरे की मांग भी की है. उन्होंने बताया जो पंडाल सक्षम हैं, और खुद ड्रोन लगवा सकते हैं, उन्हें लगवाने को कहा जाएगा.

इन ड्रोन कैमरों को 4 जी मोबाइल से कनेक्ट कर पुलिस कंट्रोल रूम से पंडाल की वस्तुस्थिति का जायजा लिया जाएगा. बताया कि एक एप से यह संभव है और ऐसा ही किया जाएगा. पूजा पंडालों में सबसे अधिक छेड़खानी के मामले सामने आने की शिकायत से निपटने के लिए पुलिस ये कदम उठाने जा रही है.

एसएसपी ने सभी पंडालों को इस बात का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा है कि उनके पंडाल भी पुरुष व महिला के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार हों. पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ कई बार स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर होने वाली समस्याओं और उनके निराकरण करने को कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यालय से अतिरिक्त बल व पदाधिकारी की मांग के साथ खासकर महिला अधिकारी व बल मांगे गए हैं. 

Web Title : DURGA PUJA PANDALS SURVEILLANCE DRONES WILL