जेएमएम ने किया धरना प्रदर्शन

धनबाद : झारखंड की रघुवर सरकार में ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह निरंकुश हो गयी है. अधिकारी आम जनता की कौन पूछे जनप्रतिनिधियों की भी नहीं सूनते.

यह आरोप आज जेएमएम नेता सह पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने जिला प्रशासन के खिलाफ रणधीर वर्मा चैक पर आहुत धरना को संबोधित करते हुए कहा.

जेएमएम ने आज जिला के उपायुक्त पर साजिश के तहत रैयतों की जमीन बीसीसीएल को देने का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय पर धरना का आयोजन किया था.

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस बात की शिकायत लेकर जेएमएम के एक नेता जब उपायुक्त से मिलने गये तो न सिर्फ उनके साथ दुव्र्यवहार किया गया बल्कि उन्हें बाहर भी कर दिया गया.

वक्ताओं ने कहा कि इस आंदोलन को वे लोग पंचायत स्तर तक ले जायेंगे, क्योंकि सरकार पूरी तरह अधिकारियों पर अंकुश लगाने में फेल हो गयी है.

Web Title : JMM DONE DHARNA